- यह भरत क्षेत्र के महा समर्थ कुंद कुंद आचार्य देवकी जन्मभूमि है
- एकबार जरूर पधारें और इस पावन धरा की रज मस्तक चढ़ाकर जीवन धन्य बनायें। आपका आना ही कुंद कुंद आचार्य के प्रति विन्यांजली होंगी।
- पद्म प्रभु की और अन्य दो दिगम्बर जिन प्रतिमा जी या यहां बिराजमान है।
- कुंद कुंद आचार्य देवकी पाषण पर उत्कीर्ण प्रतिमाजी और जम्बूद्वीप चक्र जो की खुबज प्राचीन एवं अनूठा है।
- तीन पहाड़ियां जो कभी कुंद कुंद आचार्य देवके नन्हे से पैरों से पवित्र हुई थी, आज भी विधमान है और पौराणिक जिन मंदिरो की भव्यता के पुरातत्वीय अवशेषों को समेटे हुए है।
Location
Address: Shri Kunda Kunda Acharya Janmabhoomi, Konakondla., District – Anantapur (A.P.)
Village/Town : Konakondla, Tahsil : Vajrakarur, District : Anantapur, State : ANDHRA PRADESH, Country : India, Pincode : 515842
⇒ How To Reach(कैसे पहुंचे)
Morning: 5:30 AM – 11:30 AM, Evening: 5:30 PM – 8:30 PM
- कोनकोंडला आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में गुंतकल के पास वज्रकारुर तालुक में एक बहुत बड़ा गाँव है। कोनकोंडला को सबसे प्रभावशाली दिगंबर जैन भिक्षुओं में से एक, कुंदकुंडा का जन्मस्थान माना जाता है।
- ट्रेन: कोसिगी रेलवे स्टेशन
- वायु मार्ग: राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, हैदराबाद
इस पोस्ट को लेकर किसी भी तरह की समस्या या सुझाओ हो तो आप Comment कर सकते या फिर हमें Swarn1508@gmail.com पर Email कर बता सकते है।