HomeAndhra PradeshChittoorShree Brahmeshwar Parshwanath Swarna Jain Mandir, Tirupati, District-Chittor (Andhra Pradesh)

Shree Brahmeshwar Parshwanath Swarna Jain Mandir, Tirupati, District-Chittor (Andhra Pradesh)

श्री सिद्धेश्वर तीर्र्थ ब्रह्मर्षि आश्रम तिरुपति के विशाल कॉम्प्लेक्स में बने इस मंदिर में जिसमें मेडिटेशन हॉल, प्रार्थना हॉल, भोजनशाला और भक्तों के ठहरेने हेतु २५० कमरे हैं। विभिन्न तीर्थंकरों के नाम पर कुल १२ गौशालाएं भी हैं। शंख के रूप में एक स्तंभ रहित विशाल मेडिटेशन सेंटर का भी निर्माण हो रहा है। मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और अंजनशलाका – ११ फरवरी २०१८

राजेन्द्र मेहता द्वारा निर्मित यह मंदिर दक्षिण भारत में अपनी तरह का अनोखा नक्कासी युक्त सफेद संगमरमर का मंदिर, जिसमें ३१ इंच श्री ऋषभदेव, श्री महावीर स्वामी, श्री नेमिनाथ, श्री मुनिसुव्रत स्वामी एवं २१ इंच चौबीस तिर्थंकर भगवान बिराजमान होंगे। इसके साथ ही क्षेत्रपाल धरणेन्द्र पदमावती देवी, श्री नाकोड़ा भैरव की मुर्तिया भी प्रतिष्ठित की जाएगी। मंदिर के मूलनायक भगवान पाश्र्वनाथ की मूर्ति ५० इंच की होगी। मंदिर का क्षेत्रफल करीब १२००० स्क्वे फीट होगा। मंदिर में सीमंधरस्वामी भगवान की प्रतिमा भी होगी। मकराणा, राजस्थान में १०० कारीगरों के दिन – रात प्रयत्नों के कारण यह मंदिर सिर्फ २ वर्ष में पूरा हुआ है। कुल मिलाकर दक्षिण भारत मे यह एकलोता मंदिर है जहाँ २५ तीर्थंकर और देवी – देवों की प्रतिमाएं हैं।

Location

⇒ How To Reach(कैसे पहुंचे)

Morning: 5:30 AM – 11:30 AM, Evening: 5:30 PM – 8:30 PM

  • सड़क मार्ग: तिरूपति राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों के माध्यम से प्रमुख शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। मंदिर तिरूपति से 8 किलोमीटर दूर है।
  • ट्रेन:तिरुपति मुख्य रेलवे स्टेशन
  • वायु मार्ग: श्री वेंकटेश्वर हवाई अड्डा, तिरूपति

इस पोस्ट को लेकर किसी भी तरह की समस्या या सुझाओ हो तो आप Comment कर सकते या फिर हमें Swarn1508@gmail.com पर Email कर बता सकते है। 

Swarn Jain
Swarn Jainhttps://jinvani.in
My name is Swarn Jain, A blog scientist by the mind and a passionate blogger by heart ❤️, who integrates my faith into my work. As a follower of Jainism, I see my work as an opportunity to serve others and spread the message of Jainism.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img